सुपौल : करोड़ो की लागत से बनने वाले पुल का सांसद, ने किया शिलान्यास

Sark International School
Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के उधमपुर पंचायत स्तिथ गेंडा नदी में करोड़ो की लागत से बनने वाली पुल का शिलान्यास बुधवार को स्थानीय सांसद रंजीत रंजन ने किया । जानकारी अनुसार आजादी के 70 वर्ष बाद दो प्रखंड छातापुर और प्रतापगंज को जोड़ने वाली सड़क एसएच 91 जदिया बलुआ पथ से प्रतापगंज जाने वाली मुख्य मार्ग जो पड़ियाही, उधमपुर, मधुवनी होते हुए एनएच 57 में जा के मिलती है । इस सड़क में वर्षो से यातायात के लिए बाधक बना गेंडा नदी का पुल बन जाने से दो प्रखंड के लाखों की आबादी को इस पुल के बन जाने से सुविधा मिलेगी । इतना ही नही अररिया जिला के नरपतगंज प्रखंड के फतेहपुर, प्रतापनगर के लोगों को भी कम समय मे छातापुर और प्रतापगंज जाने में राहत मिलेगी । बताया जाता है कि जय माता दी कंस्ट्रक्शन गम्हरिया सहरसा के संवेदक के द्वारा इस पुल का निर्माण किया जाना है । इस पुल की प्राक्कलित राशि लगभग 6 करोड़ 50 लाख का बताया जा रहा है । जिसकी लंबाई 153 फिट और 7 स्पेन जा पुल बनेगा । सरकारी मापदंड के अनुसार इस पुल का काम को एक वर्ष में पूरा कर लिया जाना है ।
उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमति रंजन ने कहा कि मोदी सरकार की जुमलेबाजी देश वासियों के लिए घातक साबित हो रहा है । उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने गरीबों और किसानों को उनके योजना में और अधिक लाभान्वित करने की बात कहकर चलें थे । लेकिन जब सत्ता में आयें तो गरीब किसानों के योजनाओं में केवल कटौती करने का कार्य किया । भाजपा की सरकार केवल हवा हवाई के नाम पर उन्होंने सत्ता में जगह बनाने का कार्य किया है । उन्होंने कहा साढ़े चार साल में मोदी सरकार ने अबतक एक भी वायदे को पुरा नहीं किया । दो करोड़ यूवाओं को रोजगार नहीं मिली, विदेशी बैंकों मे जमा लाखों करोड़ कालाधन वापस नहीं आया । मोदी सरकार द्वारा किये गये वादा खिलाफियों और जुमलेबाजी का हिसाब 2019 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता अवश्य लेगी ।

उद्घाटन के मौके पर जिला उपाध्यक्ष मजहरुल हक खान, शुशील प्रसाद मंडल, प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि अरबिंद यादव, स्थानीय मुखिया श्यामदेव कामत, सीताराम यादव, नागेंद्र झा, रामलखन मेहता, सरपंच रमेश मंडल, उप सरपंच मो जलील, महादेव प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया महानंद यादव, शिव नारायण ठाकुर, यूथ कॉंग्रेस प्रदेश सचिव विनोद कुमार यादव,राजा सिंह बब्बू आदि मौजूद थे । वहीं सांसद रंजीत रंजन ने महद्दीपुर बाजार से माधोपुर जाने वाली सड़क का भी शिलान्यास किया ।

जानकारी अनुसार नंदन बिल्डर संवेदक रामानंद राय गाजीपुर यूपी के द्वारा इस सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसकी लंबाई डेढ़ किलोमीटर है । जिसका प्राक्कलित राशि 87 लाख 21 हजार 913 रुपया है । उद्घाटन क्रम के बाद स्थानीय मुखिया सरयुग प्रसाद मंडल, पैक्स अध्यक्ष ललन कुमार भुसकुलिया, उत्तम लाल यादव, भीमशंकर चौधरी, खुर्शीद खान ने सांसद के समक्ष महज डेढ़ किलोमीटर की इस सड़क को बनाए जाने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए सांसद से मांग किया की इस सड़क की लंबाई कम से कम 6 किलोमीटर होनी चाहिए था, जो मात्र डेढ़ किलोमीटर की बनाया जा रहा है । ग्रमीणों में नाराजगी देखा जा रहा है । स्थानीय लोगों का कहना है कि महद्दीपुर बाजार से अररिया सिमा तक सड़क निर्माण कराए जाने से लोगों को सुविधा मिलती । लोगो को संतुष्ट करते हुए सांसद श्रीमती रंजन ने आश्वासन दिया कि स्थाई निदान के लिए पुनः प्रयास किया जाएगा, जिससे अररिया सीमा तक सड़क बन सके ।

समाचार सहयोगी- रियाज खान


Spread the news
Sark International School