बाबरी मस्जिद विध्वंस की वर्षगांठ हिन्दू संगठनों द्वारा शौर्य दिवस के रूप में मनाई गई
मुजफ्फरपुर/बिहार : बाबरी मस्जिद विध्वंस की वर्षगांठ हिन्दू संगठनों द्वारा शौर्य दिवस के रूप में मनाई गई। ज्ञात हो आज ही के दिन बाबरी मस्जिद को ढहाया गया था । जिसके उपलक्ष में कुछ हिन्दू संगठनों इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं। मुजफ्फरपुर शहर में भी हिन्दू संगठन के द्वारा जय श्रीराम के नारों के साथ जुलूस निकालकर शौर्य दिवस को मनाया।
शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए यह जुलूस अपने अपने गंतव्य तक गई जिसमें हजारों युवा पारंपरिक हथियारों के साथ नजर आए और साथ ही जय श्री राम का नारा से पूरा शहर गूंजता रहा। वहीं इस दौरान सुरक्षा और सौहार्द्र के मद्देनजर पुलिस की हर पहलुओं पर पैनी नजर रही। नगर डीएसपी मुकुल रंजन के नेतृत्व में भरी संख्यां में पुलिस के जवान सतर्क दिखे ।