मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : हरिपुर कला पंचायत के उपमुखिया पर वार्ड सदस्यों द्वारा लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव गुरूवार को खारिज हो गया।
पंचायत भवन में गुरूवार को पंचायती राज पदाधिकारी चंदन कुमार के नेतृत्व वार्ड सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें मात्र 6 वार्ड सदस्य उपस्थित हुए जबकि 7 वार्ड सदस्य बैठक में नहीं पहुंचे। जिस कारण शैलेन्द्र हेम्ब्रम उपमुखिया के पद पर बने रहे।
मौके पर बीडीओ ललन कुमार चौधरी, सांख्यिकी पर्यवेक्षक पदाधिकारी जवाहर प्रसाद सिंह, पंचायत सचिव अरूण कुमार, वार्ड सदस्य संजय कुमार यादव, प्रकाश यादव, सुबोध यादव, लल्लन यादव, अरुणा देवी, रिंकु देवी, धर्मेंद्र यादव, पूर्व पंसस वैजनाथ टूडू, कुंदन यादव, दिलीप राय, रविकांत राय, राहुल यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।