पटना/बिहार : जदयू उधोग प्रकोष्ठ के पटना महानगर महासचिव सौरभ कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास कर रहा है । उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जब से कमान संभाली है तब से बिहार नए – नए कीर्तिमान रच रहा है । शराब एवं दहेज प्रथा जैसे कुरूतियों को बंद करके उन्होंने जो साहसिक कदम उठाया है वो काबिले तारीफ है ।
सौरभ ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम के चलते बिहार जल्द ही दुनिया के नक्शे पर उभर के आएगा । उन्होंने जनहित में जितने भी योजनाओं का शुभारंभ किया है उनसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा पहुँचा है।
सौरभ ने बताया कि जल्द ही उद्योग प्रकोष्ठ के द्वारा लोगों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराने का काम किया जाएगा ।