ताजपुर /समस्तीपुर/बिहार : गत 23 सितम्बर 2018 को एन एच 28 पर पेट्रोल पंप के पास किराना दुकानदार एवं जमीन व्यवसायी सुनील कुमार साह पिता सुरेश प्रसाद साह, ग्राम विशनपुर बथुआ,थानां पुसा जिला समस्तीपुर जो ताजपुर रोड स्थित व्यवसायी सह दुकानदार को करीब सवा दस बजे दिन में बाईक सवार तीन अपराधिओं ने गोली मारकर हत्या कर दिया था, घटना के बाद पुलिस कप्तान द्वारा एक टीम गठित कर कांड के उदभेदन एवं गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था ।
ततपश्चात तकनीकी एवं अनुसन्धान एवं गुप्त सूचना के आधार पर इस घटना में संलिप्त शूटर ताबिश 29 वर्ष पिता मुमताज़ अहमद, धर्मपुर थानां, नगर जिला समस्तीपुर, निवासी की गिरफ्तारी 5 दिसम्बर 2018 को की गई। अपराधिओं ने अपना जुर्म पुलिस समक्ष कबूल किया। अपराधियों के पास से अपराधिओं के पास से एक देशी पिस्टल, 9 एमएम का 5 जिंदा कार्टुश उसके पैतृक निवास स्थान से बरामद किया गया। हत्या का कारण जमीन का लेनदेन बताया ।
हत्या कांड में प्रत्यक्ष रूप से तीन अपराधी सामील थे, जिन्होंने दुसरों के कहने पर तीन लाख रुपया लेकर हत्या कर दी। गिरफ्तार अपराधी ने सभी के नाम का खुलासा कर दिया है, पुलिस ने बताया कि सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।