दरभंगा : छात्र जदयू की ओर से भरा गया पर्चा, माधव झा ने सौहाद्रपूर्ण तरीके से चुनाव लड़ने की अपील की

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : छात्रसंघ के चुनाव में महरानी कल्याणी महाविद्यालय लेहरियासराय में युआर के पोस्ट पर अनिल कुमार का नामंकन किया गया, जिसमें छात्र जदयु के प्रदेश सचिव अमर यादव, युवा जदयु के प्रदेश महासचिव माधव झा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष बिपुल राय, अमित कुमार सिक्कू, सत्या, अभिषेक झा, संतोष यादव, भानु सिंह, राजा चौपाल, करमवीर यादव, शशि मंडल, शम्भू यादव, आकाश सहित सैकड़ो छात्र उपस्थित थे।

इस मौके पर प्रदेश महासचिव युवा जदयु के माधव झा ने कहा कि छात्र संघ का चुनाव राजनीति की प्राथमिक पाठशाला है। इसलिए सभी को मिलजुल कर सोहाद्रपूर्ण तरिके से लरना चाहिए। माननीय मुख्यमंत्री जी धन्यवाद के पात्र है जिन्होंने वर्षो से बंद परे छात्रचुनाव को पुनः चालू करवाया।


Spread the news
Sark International School