वैशाली : आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका चयन के लिए आयोजित आमसभा में नहीं पहुंचे पदाधिकारी, लोगों में आक्रोश

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार :  जिला के सहदेइ बुज़ुर्ग प्रखण्ड अन्तर्गत मजरोहि उर्फ शहरिया पंचायत के, चैनपुर बघेल वार्ड सं0 15 में बाल विकास परियोजना अन्तर्गत, आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका का चयन हेतु वार्ड सभा का आयोजन कार्यालय के आदेशानुसार, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चैनपुर बघेल मुसहरी टोला पर, समय 12 बजे दिन से आहूत की गई थी। लेकिन विभागीय उदासीनता को स्पष्ट करते हुए एवं विभाग के सभी नियम कानून को अंगूठा दिखाते हुये, बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षक कबिता कुंज सभा स्थल पर नही पहुँची ।

उक्त स्थल पर समयानुसार मुखिया सुनैना देवी, पैक्स अध्यक्ष हरेन्द्र राय, वार्ड सदस्य एवं वार्ड के सभी सम्मानित लोग दोपहर के 3 बजे तक प्रयबेक्षक का इंतजार करते रह गए लेकिन विभाग के कोई लोग सभा मे नही पहुँचे और जब CDPO सहदेइ से दूरभाष पर बात किया गया तब उन्होंने बताया कि सभा को अगले आदेश तक रदद् किया गया है। वहीँ बैठक को रद्द किया गया तब उसकी सूचना किसे दिया गया, वार्ड सदस्य से पूछे जाने पर बताया कि हमे बैठक की सूचना हमे पत्र के माध्य्म से मिला था लेकिन बैठक रदद् की सूचना हमे अभी तक नही मिला है अब लोगो का कहना है कि जब विभाग का लोग चयनित सरकारी स्थल पर नही पहुंचे तो, कहा ऐसा तो नही की पैसे के बल पर बैठक स्थल को बदल तो नही दिया गया ।

फिलहाल चिन्हित स्थल पर लगभग सैंकड़ो लोग विभागीय पदाधिकारी का वाट जोहते रह गए लेकिन विभागीय लोग नही पहुँचे।


Spread the news
Sark International School