दरभंगा/बिहार : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हायाघाट में मंगलवार को चौथे दिन भी “आशा” संयुक्त संघर्ष मंच के अहवान पर 12 सूत्री माँगो को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा। अपनी माँगो को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने सुबह आठ बजे से ही आउटडोर को बन्द कराकर बिहार सरकार और केन्द्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए एएनएम कि साप्ताहिक बैठक और महिला बंध्याकरन को भी बाधित किया।
इस मौके पर हड़ताल का नेतृत्व कर रही संयोजिता चौधरी ने कहा कि जबतक हमारी माँगे पुरी नही होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा। इस अवसर पर हड़ताली आशा कार्यकर्ताओं में रंजू झा, इंदू दवी, नीतू देवी, रचना देवी, रंजू देवी, फुल कुमारी देवी, अम्बिका कुमारी, अर्चना देवी, शंकर कुमारी, रेणु देवी, कामिनी देवी, जगतारा देवी, विभा देवी, अनीता देवी आदि मौजूद थी।