मुजफ्फरपुर : मंदिर से करोड़ो रूपये मूल्य की अष्टधातु की मूर्ति चोरी

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार  : जिले के कांटी थाना क्षेत्र के शुभंकर पुर स्थित श्री राम जानकी मंदिर से करोड़ो रूपये मूल्य की अष्टधातु की मूर्ति अज्ञात चोरो ने चोरी कर ली है । इस संबंध मे अज्ञात चोरो के खिलाफ कांटी थाना मे एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है ।

बताया जाता है कि चोर देर रात्रि मे चहारदीवारी फानद कर मंदिर मे धूस कर सभी देवी-देवताओ की अष्टधातु की मूर्ति को चोरी कर चलते बने । जब पुजारी सुबह मंदिर मे पुजा करने गये तो मंदिर मे भगवान् की मुर्तियो को गायब देख गांव वाले को बताया ।

पुजारी महनथ राम सेवक बाबा ने बताया कि इस राम जानकी मंदिर मे करोड़ो रूपये की अष्टधातु से निर्मित सभी देवी-देवताओ की मुर्तियां थी ।


Spread the news
Sark International School