मधेपुरा : BNMU दीक्षांत समारोह : कुलपति की अध्यक्षता में आयोजन समिति बैठक

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : आगामी 20 दिसंबर को आयोजित हो रहे द्वितीय दीक्षांत समारोह के आयोजन को यादगार बनाया जाएगा, इसको लेकर सोमवार को कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई, इसमें विभिन्न कमेटियों ने अपना-अपना प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया। कुलपति ने बताया कि महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस आयोजन में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

मालूम हो कि बीएनएमयू के 26 वर्षों के इतिहास में दूसरी बार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार स्नातकोत्तर विभागों में सर्वोच्च अंक लाने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसके लिए सर्वोच्च अंक लाने वाले विद्यार्थियों का नाम तय किया गया. बीएनएमयू में पहली बार स्नातकोत्तर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। वर्ष 2015 में विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर में गोल्ड मेडलिस्ट की सूची जारी की गई. वर्ष 2015 के विज्ञान संकायों में बीस गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

इसमें मानविकी संकाय के अंतर्गत सात पदक प्रदान दिया जाएगा, जिसमें दर्शनशास्त्र के दिनेश कुमार यादव, हिंदी के खुशबू कुमारी, उर्दू के अबुल कलाम, मैथिली के शबनम कुमारी, संस्कृत के लबोनी सिन्हा, बंगाली के अलामारा बेगम और अंग्रेजी के भारती को पदक प्रदान दिया जाएगा।

सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत सात पदक दिए जाएंगे, जिसमें मनोविज्ञान के कुमारी कस्तुरी, भूगोल के राकेश कुमार साह, गृह विज्ञान के शिवानी, समाजशास्त्र के सरोज कुमारी, राजनीति विज्ञान के श्रवण कुमार सुमन और इतिहास के ॠतु राज को पदक प्रदान दिया जाएगा। विज्ञान संकाय के अंतर्गत पांच पदक दिए जाएंगे। ये हैं भौतिकी के शंकर कुमार एवं पूजा कुमारी (संयुक्त), रसायनशास्त्र के प्रीति कुमारी, वनस्पति विज्ञान के पूजा कुमारी, जंतु विज्ञान के कल्याणी कुमारी एवं गणित के विकास कुमार को पदक प्रदान दिया जाएगा। वाणिज्य संकाय के अंतर्गत एक पदक वाणिज्य के शिशिर शिखर को दिए जाएंगे।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातकोत्तर 2016 के छात्र छात्राओं का परीक्षा फल पांच दिसंबर तक प्रकाशित कर दिया जाएगा. फिर वर्ष 2016 के गोल्ड मेडलिस्टों की सूची जारी की जाएगी । इसमें भाग लेने वाले स्नातकोत्तर डिग्रीधारकों से 15 सौ, पीएचडी डिग्रीधारकों से दो हजार, एमडी एवं एमएस डिग्रीधारकों से तीन हजार शुल्क लिया जाएगा। शुल्क जमा करने के लिए 10 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है। इच्छुक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रारूप में आवेदन जमा कर सकते हैं।

बैठक में वित्त परामर्शी सुरेश चंद्र दास, डीएसडबल्यू डा नरेन्द्र श्रीवास्तव, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डा शिवमुनि यादव, सीसीडीसी डा योगेन्द्र प्रसाद यादव, सिनेटर डा नरेश कुमार, डा नवीन कुमार, डा अशोक कुमार, डा एसके पोद्दार, डा एमआई रहमान, डा मो अबुल फजल, पीआरओ डा सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभु नारायण यादव, सीएस पांडेय, शशांक कुमार, पृथ्वीराज यदुवंशी, बिमल कुमार आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School