सहरसा : बिहार के गया जिला स्थित आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी को दूसरे राज्य में स्थानांतरित करने की कोशिश केन्द्र की साजिश-अजय

Sark International School
Spread the news

सहरसा से वजीह अहमद तसौवुर की रिपोर्ट ✍️

सहरसा/बिहार : युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव अजय कुमार सिंह ने बिहार के गया जिला स्थित आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओ0टी0ए0) को दूसरे राज्य में स्थानांतरित करने की कोशिश को केन्द्र की साजिश करार देते हुए सरकार से इसे रोकने का अनुरोध किया है।

    श्री अजय कुमार सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़े बिहार से आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी जहाँ से सेना के अधिकारी ट्रेनिंग प्राप्त कर सैन्य सेवा में जाते हैं एवं प्रत्येक वर्ष पासिंग आउट परेड के कारण यह राज्य राष्ट्रीय समाचारों की सुर्खियां बटोर कर गोरव महसूस करता है को हस्तांतरित कर नन कमीशंड आफिसर (एन0 सी0ओ0) वीनागुड़ी को गया स्थांतरित करना बिहार के साथ नाइंसाफी है। उन्होंने कहा कि बिहार एक पिछड़ा राज्य है ऐसे में होना तो यह चाहिए कि इसके पिछड़ेपन को दूर करने का प्रयास किया जाता मगर उल्टे इसके संसाधनों को छीन कर इसकी अस्मिता के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है। बिहार में एक भी आईआईटी या आईआईएम नहीं खोला गया यहां तक कि दो ही केन्द्रीय विश्वविद्यालय खुले हैं। ऐसे में शैक्षणिक दृष्टि से से पिछड़े बिहार से ओटीए को भी स्थांतरित करना बिहार को पिछे ढकेलने के समान है।

उन्होंने केन्द्र सरकार से बिहार के हित में इस कार्रवाई को तुरंत रोकने का अनुरोध किया है।


Spread the news
Sark International School