सुपौल : धूम-धाम से मनाया जाएगा वीर लोरिक महोत्सव

Sark International School
Spread the news

मनीष आनंद
ब्यूरो, सुपौल

सुपौल/बिहार :  जिला मुख्यालय स्थित लोरिक धाम में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के सौजन्य एवं जिला प्रशासन के आयोजन में आयोजित लोरिक महोत्सव-2018 के सफल संचालन हेतु जिला पदाधिकारी, बैद्यनाथ यादव के निर्देश व उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कई समिति व उप समिति का गठन किया गया है।

माइक्रो लेवल पर पुख्ता तैयारी को लेकर स्थानीय स्तर पर जगदीश प्रसाद यादव, ह्रदय नारायण मुखिया, अरुण यादव, डॉ. दयानंद भारती, डॉ. अमन कुमार, रामचंद्र कामत, शम्भू यादव को पर्यवेक्षक बनाया गया है। इतना ही नहीं बेहतर और सफल कार्यक्रम के लिए आमंत्रण-पत्र वितरण समिति, स्वागत प्रबंध समिति, शांति समिति, अतिथि सम्मान प्रबंध समिति, उद्घोषक समिति, मीडिया सेल, पंजीयन समिति, प्रमाण-पत्र प्रबंध समिति, मंच साज-सज्जा समिति, ध्वनि एवं प्रकाश प्रबंध समिति, जल एवं शौचालय प्रबंध समिति, पेयजल एवं नास्ता प्रबंध समिति, पंडाल एवं स्टॉल निगरानी समिति, पार्किंग निगरानी समिति, आवास प्रबंध समिति एवं कोर कमिटी का गठन किया गया है।

 प्रत्येक समिति में 4 से 25 सदस्यों को रखा गया है। वीर लोरिक महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष उप विकास आयुक्त सिन्हा द्वारा तैयारी की अंतिम समीक्षा की गई। समीक्षा उपरांत कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। जिसमें स्टॉल, पानी, नास्ता, आवास, मंच, ग्रीन रूम, अतिथि सम्मान, उद्घाटन समारोह, पुस्तक विमोचन, चयन प्रतियोगिता, कुस्ती आदि प्रमुख है।

 समीक्षा के दौरान देवेन्द्र प्रसाद यादव, मनोहर साह, रामचन्द्र यादव, छाविकांत मेहता, निर्मल यादव, गोपाल क्रांति, नरेश कुमार राम, प्रशम प्रकाश सुशील कुमार यादव, जयशंकर कामत, जिवनेश्वर पाठक, मो. कलीम, फुलेन्द्र यादव, नरेश कुमार राम, रत्नेश कुमार, अजय भारती, तरुण कुमार, शिवशंकर मंडल, कृत्यानंद यादव, दिलीप ठाकुर, छोटेलाल मेहता, विक्रम कुमार, निर्मल यादव, डोमी यादव, पवन साह, शशि मंडल, महेन्द्र यादव, ठकुरी सादा, इन्द्रभाष यादव, जितेन्द्र कुमार झा, प्रीतम कुमार चौधरी, विकास कुमार सिंह, रविन्द्र यादव, इंद्रजीत कुमार, रामदेव यादव आदि शामिल थे।


Spread the news
Sark International School