वैशाली : डॉ0आसमा प्रवीण द्वारा मुफ्त स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार : ज़िले के चेहराकला प्रखंड क्षेत्र के, वस्तीसर्सीकन पंचायत भवन परिसर में ज़िले के प्रसिद्ध महिला चिकित्सक सह जदयू नेत्री, डॉक्टर आसमा परवीण के द्वारा मुफ़्त स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टर आसमा परवीण ने चार सौ से अधिक महिलाओं के स्वास्थ की जाँच की एवम्‌ स्वास्थ जाँच के बाद निशुल्क दवा भी रोगियों को दीया।

जाँच शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता अजय पासवान, पूर्व मुखिया उपेंद्र पासवान, समाजसेवी कविता कुमारी, अर्चना कुमारी, अमर राय, सामाजिक कार्यकर्ता विपुल कुमार, कुंदन मलाकार, पवन पासवान, उमेश पासवान, सुरेन्द्र पासवान, विवेकानंद पासवान, इत्यादि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School