मुजफ्फरपुर/बिहार : आम आदमी पार्टी कार्यालय में महानगर आम आदमी पार्टी द्वारा संवाद एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष रवि कुमार ने कहा कि दिल्ली मे आम आदमी पार्टी की सरकार में पूरे देश दुनिया में नाम रोशन करने का काम किया है, आने वाले दिनों में बिहार में भी हम लोग कड़ी मेहनत कर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे जिस तरह से आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों का रुझान दिख रहा है उसे लगता है कि आने वाले दिनों में बिहार में एक बेहतर विकल्प आम आदमी पार्टी बन सकती है।
स्वास्थ, शिक्षा सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहीत आम आदमी की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देकर एक मिसाल कायम कर रही है। तिरहुत पमंडल के युवा अध्यक्ष मणि भूषण श्रीवास्तव ने अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत चर्चा की ।आम आदमी पार्टी के युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष देव कुमार ने दर्जनों की संख्या में आए लोगों को टोपी पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई।
देव कुमार ने सदस्यता पर जोर देते हुए कहा कि बहुत जल्द ही हम सभी 49 वाडो में अपनी युवा टीम तैयार कर लेंगे। और कमिटी की घोषणा भी कर देंगे । तिरहुत प्रमंडल युवा महासचिव काशिफ बिलाल ने कहा कि हमें यहां के राजनीतिक सोच में बदलाव लाना है और इस काम को आम आम आदमी पार्टी से बेहतर कोई नहीं कर सकता है।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से डॉ सत्यनारायण शर्मा , गणेश राम, मीरा देवी, दीपक कुमार सिंह, प्रकाश कुमार सुमन, वीरू कुमार, राहुल कुमार, अनीता सिंह, मुन्नी देवी, मोहित कुमार शामिल थे । संचालन में विवेक रंजन गौरव एवं संजीव तिवारी का सक्रिय योगदान रहा।