दरभंगा/बिहार : दरभंगा वासियों के लिए बड़ी खुशी की बात है। आगामी 3 फरवरी 2019 को दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने हजरत अमीर शरीअत मौलाना सैयद मोहम्मद वली रहमानी साहब दरभंगा तशरीफ़ ला रहे हैं। इस मौके पर मदरसा इमदादिया लहेरियासराय दरभंगा में दो दिन तक प्रोग्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस प्रोग्राम के कन्वेनर मुफ्ती अरशद रहमानी साहब क़ाज़ी शरीअत दारूल कजा इमारत शरीया दरभंगा ने बताया कि यह प्रोग्राम बड़ी अहमियत का हामिल है। इसमें पुरे दरभंगा के नोकबा नाइब, नोकबा उलमा, अईममा दानिशवर, समाजीक कारकुन अौर मदारिस के उसातजह शरीक होंगे। एक खुसुसी मिटिगं में रहमानी साहब ने ये बातें कहीं है अौर तमाम दरभंगा वासियों से उन्होंने शरीक होने की अपील की है।