सहरसा : युवक की हत्या के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने धरना देकर जताया विरोध

Sark International School
Spread the news

सहरसा से रजा कुमार की रिपोर्ट

सहरसा/बिहार : सदर थाना क्षेत्र के कोशी चौक पर बीती शाम अपने बहनोई पंकज साह के यहाँ गृह प्रवेश कार्यक्रम में आए खगड़िया जिले के पिलनगरा निवासी 35 वर्षीय युवा व्यवसायी अमित साह की हत्या मामलू विवाद में गोली मारकर कर दी गयी थी । सहरसा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीती रात ही घटना में  इस्तेमाल R15 गाड़ी सहित दो युवकों को हिरासत में ले लिया था । बरामद बाईक की पहचान मृतक के स्कॉर्पियो चालक सुमेन शर्मा ने रात में ही कर ली थी । रात में ही पुलिस कप्तान राकेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी गणपती ठाकुर, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने वार्ड संख्यां 18  निवासी अभिजीत सिंह के घर पर छापेमारी की । अभिजीत सिंह के घर से हत्या में इस्तेमाल यामाहा R 15 गाड़ी बरामद की गयी है । जिसके बाद पुलिस ने अभिजीत सिंह और उसके एक दोस्त अमित यदुवंशी को हिरासत में ले लिया है । इस दौरान अभिजीत के घर से पुलिस ने बड़ी मात्रा में तलवार भी बरामद किए हैं ।

मिली जानकारी अनुसार रात में ही पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने सदर थाने में गिरफ्त में आये इन दोनों युवकों से पूछताछ किया । पुलिस घटना में शामिल अन्य एक अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है । पुलिस अभी गोली चलाने वाले युवक के नाम का खुलासा करना नहीं चाह रही है । उधर बीती देर रात ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश को उनके परिजनों को सौंप दिया गया था ।


वहीँ रविवार को इस हत्या से आक्रोशित लोगों ने रविवार सुबह से ही कोसी चौक और कचहरी ढ़ाला को जामकर जमकर बबाल काटा । आक्रोशित लोगों ने सहरसा बाजार को भी बन्द करा दिया । वैसे रविवार होने की वजह से इस बन्दी का कोई खासा असर नहीं पडा। कोसी चौक पर लोग धरने पर भी घँटों बैठे रहे ।
जाम कर धरने पर बैठे वार्ड संख्यां 12 के पार्षद राजेश कुमार सिंह, वार्ड संख्यां 13 पार्षद वीरेंद्र पासवान, वार्ड संख्या 1 के पार्षद पति जितेंद्र भगत, जाप नगर अध्यक्ष समीर पाठक, चंद्रहास यादव, पंकज यादव, विजय झा, पप्पू पासवान, शालिग्राम झा, ओम गुप्ता, नरेश पासवान, मृत्युंजय सिंह, मिट्ठू सिंह, राजू झा सहित दर्जनों लोगों से सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी और सदर एसएचओ आर.के.सिंह ने लंबी वार्ता की और तब जाकर धरना एवं जाम खत्म करवाते हुए यातायात बहाल करवाया ।
इनलोगों ने इलाके में एक स्थायी पुलिस चौकी, लगातार पेट्रोलिंग और सभी मुख्य चौक पर सीसीटीवी लगाने की मांग की । इन मांगों को अधिकारियों ने मान लिया । तत्काल पुलिस चौकी के लिए जगह भी देख ली गयी है । एसडीपीओ ने पुलिस कप्तान के हवाले से लोगो को जानकारी दी की आगामी 5 दिसम्बर से पुलिस चौकी कार्य करना शुरू कर देगा । सीसीटीवी कैमरे भी सभी चौक पर लगेंगे  और पेट्रिलिंग पर खास ध्यान दिया जाएगा ।
सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने यह भी कहा की सभी अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी के बाद, स्पीडी ट्रायल के माध्यम से उन्हें सजा कराई जाएगी ।
वार्ड पार्षद राजेश कुमार सिंह ने कहा कि घटना कम उम्र के लड़के कर रहे हैं, इसके पीछे की वजह कोरेक्स, सनफिक्स, गांजा और शराब है । पहले चौक-चौराहे पर बेवजह के जमावड़े पर पुलिस को शख्ती दिखानी पड़ेगी।


Spread the news
Sark International School