मुजफ्फरपुर/बिहार : प्रथम इंटर स्तरीय (संयुक्त) प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा स्वच्छ वातावरण और कदाचारमुक्त रूप से संचालन के उद्देश्य के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां मुकम्मल की जा रही है।
मालूम हो कि उक्त परीक्षा का आयोजन 08,09 और 10 दिसंबर को होगा। असामाजिक और गुंडा तत्वो, अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन हेतु हर सम्भव कवायद की जा रही है। इस क्रम में सभी 23 परीक्षा केंद्रों पर कुल 46 स्टेटिटक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। उनके साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल भी रहेंगे। साथ ही पर्याप्त संख्या में गस्ती दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
परीक्षा के संचालन पर पैनी नजर रखने हेतु उड़नदस्ता तथा सुपर जोनल की भी प्रतिनियक्ति की गई है। विशेष एवं अवांछनीय परिस्थिति से निपटने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो 7 दिसंबर के पूर्वाहन 7 बजे से 11 दिसंबर तक दो पालियों में कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष no 2212377 एवं 2216275 है। सभी गश्ती दंडाधिकारी कदाचार में लिप्त पदाधिकारियों के संबंध मेआवश्यक कार्रवाई करेंगे ।परीक्षा संचालन में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मचारी यदि कदाचार में लिप्त पाए जाते है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन के लिए परीक्षा केंद्र के 500 गज के आस- पास धारा 144 लागू रहेगी।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया हैं कि परीक्षा तिथि के एक दिन पूर्व से ही रेलवे स्टेशन और बस पडाव पर हेल्प लाइन काउंटर की व्यवस्था करेंगे। सभी होटलों और गेस्ट हाउस पर सतत निगरानी रखी जायेगी। इस परीक्षा के अवसर पर विधि- व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी तथा पुलिस उपाधीक्षक, नगर रहेंगे।