वैशाली : असोइ लच्छीराम पंचायत के सामुदायिक भवन में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार : जिले के भगवानपुर प्रखण्ड स्थित, असोई लच्छीराम पंचायत के सामुदायिक भवन रघु असोई के प्रांगण में, शनिवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया।

किसान चौपाल में कृषि विशेषज्ञों ने रबी फसल में गेहूं की खेती करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। किसानों को बीज उपचार, जैबिक खेती, कृषि यांत्रीकरण, सिचाई योजना अंतर्गत बोरिंग के अनुदान के विषय में जानकारी दी गई। कृषि विभाग के कर्मचारियों ने किसानों को अपनी आय बढाने के लिए मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, पशु पालन, लीची, अमरूद की खेती, फूल मे गेन्दा, गुलाब आदि की खेती करने के संबंध में जानकारी दी गई।किसानों को मृदा जांच कराने का भी सुझाव दिया गया।

चौपाल में कृषि सम्नवयक अरूण कुमार, कन्हैया सिंह, सचितान्द सिंह, किसान सलाहकार अजित कुमार, बबन कुमार, प्रभात कुमार, नागेन्द्र शर्मा, मुखिया रामअयोध्या पासवान,किसान जयमंगल सिंह, फकीरा सिंह,विनय कुमार पाण्डेय, महेश सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School