दरभंगा/बिहार : पशुओं मे होने वाले खुर पका मुंह पका रोग से बचाव के टीकाकरण का शुभारंभ आज लहरियासराय में जिलाअधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने किया। उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर विजय कुमार को निर्देश दिया कि सभी पंचायतों के लिए प्रतिनियुक्त वैक्सीनेटर के माध्यम से पशुपालकों के घर घर जाकर गाय, बैल, भैंस व अन्य जानवरों को यह महत्वपूर्ण टीका दिलवाना सुनिश्चित करें।
डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि फुट एंड माउथ डिजीज का कोई इलाज नहीं है। टीकाकरण ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है। 4 महीने से ऊपर के सभी पशुओं को ये टीका देना पड़ता है। यह टीका पशुपालन विभाग की ओर से निशुल्क दिया जाता है। राजभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। पशुओं के सबसे खतरनाक बीमारी फुट एंड माउथ से बचाव के लिए यह टीकाकरण अभियान 14 दिसंबर तक चलेगा। सभी पशुपालकों से भी आह्वान किया गया है कि वह अपने पशुओं का टीकाकरण जरूर करवा लें।
मौके पर इस तरह के संबंधित अधिकारी व कर्मी भी उपस्थित थे।