वैशाली/बिहार : जिले के कटहरा ओ0 पी0 क्षेत्र के बखरी दोआ पेट्रोल पम्प पर करीब शाम के 5 बज़े अज्ञात चार मोटरसाइकिल सवार ने एक पेट्रोल पम्प कर्मी को गोली मारकर मौके पर ही हत्या कर दी । जिसके बाद अफरातफरी का माहौल क़ायम हो गया ।
मूर्तक की पहचान महुआ के फुलवरिया गांव निवासी विनोद कुमार 30 वर्षिये हुआ है । लोगों का कहना है, की आपराधियों ने चार नई अपाची से जो बिना न0 के था, आते ही पेट्रोल पम्प कर्मी से मोटी रकम वसूल करने के बाद जब शोर मचाने लगा, तभी ताबड़तोड़ 3 गोली दागा। जिससे मौके पर ही मौत हो गई ।