समस्तीपुर : साइकिल सवार को बचाने में हुई भीषण सड़क दुर्घटना, एक की मौत तीन घायल 

Sark International School
Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर /समस्तीपुर/बिहार :  बंगरा थाना क्षेत्र के बंगरा हाट के पास शुक्रवार को टैंकर एवं कार के बीच हुई टक्कर में एक की मौत जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी ।

घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही कार एवं विपरीत दिशा में जा रही टैंकर साइकिल सवार को बचाने में आपस में टकरा गई । टक्कर इतनी जबरदस्त थी की प्रेस लिखी हुई कार चूर-चूर हो गई ।दुर्घटना में बेगूसराय निवासी रामु सिंह (30 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर हो गई जबकि साइकिल सवार स्थानीय बंगरा वार्ड संख्या एक के निवासी ननकी पासवान समेत तीन जख्मी को चिंता जनक स्थिति में रेफरल अस्पताल ताजपुर से समस्तीपुर रेफर कर दिया गया ।

थानाध्यक्ष अमजद अली ने मौत की पुष्टि करते हुए मृतक को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया । कार से एक आईकार्ड भी मिला है जिसमे सहारा के मार्केटिंग एक्सक्यूटिव बेगूसराय के अभय कुमार सिंह का नाम अंकित है ।


Spread the news
Sark International School