मुजफ्फरपुर/बिहार : राज्य के चर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले मे आज ब्रजेश ठाकुर की राजदार खुश्बू उफॅ मधु और कतिथ डाक्टर अश्विनी को लेकर पहुंची सीबीआई की टीम ने विशेष पासको कोटॅ मे पेश किया ।
ज्ञात हो कि सीबीआई टीम इन्हें चार दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने पर लेकर आई थी । आज पुनः पाच दिन की रिमांड अर्जी के लिए सीबीआई ने अर्जी दाखिल किया है । जिसको पासको कोटॅ ने तीन दिन के लिए रिमांड अवधि के लिए सीबीआई को इजाजत दे दी है । जिसके बाद मधू और डाक्टर अश्वनी को लेकर सीबीआई कोटॅ से चली गई ।