चौसा/मधेपुरा /बिहार : चौसा प्रखंड के सभी 173 आंगनबाड़ी केंद्रों पर आज गुरुवार को स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया।इस दौरान सभी केंद्रों पर जनप्रतिनिधिगण निगरानी कर रहे थे, जबकि कई केंद्रों का पदाधिकारियों ने भी औचक निरीक्षण कर राशि वितरण का भौतिक सत्यापन किया ।
ज्ञातव्य है कि विभागीय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मधेपुरा के पत्रांक 1834 दिनांक 24-11-2018 के आलोक में आज गुरुवार को चौसा प्रखंड के कुल 173 आंगनबाड़ी केंद्र पर स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे प्रति केंद्र 40 बच्चे को प्रति बच्चा 400 रुपये की दर से पोशाक राशि बांटा गया। इस दौरान चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 5 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर वार्ड सदस्य बीबी अफसाना खातून की निगरानी में सेविका बीबी तबस्सुम खातून द्वारा 40 बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया । मौके पर सभी लाभुक बच्चों की मातागण भी उपस्थित थीं।