घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : पुलिस उपाधीक्षक वसी अहमद ने थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के सभी अभिलेख और मालखाना सहित अन्य जरुरी कागजातों का भी अवलोकन किया। साथ ही गश्ती और बैंक, एटीएम और रात्रि प्रहरी के संबंध में थानाध्यक्ष से जानकारी प्राप्त की।
वहीँ क्षेत्र में अपराध की रोकथाम और वारंटी की गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया। कुछ मुकदमों को त्वरित न्यायालय में निष्पादन का भी दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा किसी भी मामले को लेकर थाना आने वाले फरियादी से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश के साथ-साथ छोटे-मोटे मामले का जनता दरबार में निपटाने का भी आदेश दिया।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, माया शंकर चौधरी, हरेराम सिंह, सरवन कुमार, बृज बिहारी सहित थाना के अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।