दरभंगा : बच्चों ने मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा से निपटने का तरीका सिखाया मैक्सिको के अधिकारियों को

Sark International School
Spread the news

गयासुद्दीन मुखिया की रिपोर्ट

घनश्यामपुर/दरभंगा/बिहार : आपदा से बचाव एवं आपदा आने की स्थिति में किए जाने वाले उपाय तथा आपदा के बाद उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी मैक्सिको सरकार के वरीय अधिकारियों ने दरभंगा जिला के मध्य विद्यालय घनश्यामपुर में लिया। सुपौल, मधुबनी, पूर्वी चंपारण तथा दरभंगा जिला के स्कूली बच्चों ने विभिन्न तरह के आपदा के आने की स्थिति में किए जाने वाले उपाय को मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रस्तुत किया। बिहार में स्कूल में आपदा के बचाव के संदर्भ में किए गए बेहतरीन कार्यों को सीखने के लिए मैक्सिको की टीम आई हुई है।

टीम के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम से बहुत कुछ सीखा है। जिसे मैक्सिको के स्कूलों एवं अन्य सेक्टरों में क्रियान्वित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता विवेक रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह, सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल, अन्य अधिकारी एवं काफी संख्या में स्कूली बच्चे तथा ग्रामीण आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School