दरभंगा/बिहार : बहेड़ी स्वस्थ केन्द्र का निरीक्षण के क्रम में कई खामियां उजागर हुई है। जो खुद बीमार हो वो ऐसे में क्या खाक मरीजों का इलाज कर पाएगा? यह बात जिला परिषद सदस्य लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष रामकुमार झा बबलू ने कहा। श्री बबलू स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पूरी टीम के साथ बुधवार को बहेड़ी पीएचसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान निरीक्षण में स्वास्थ्य प्रबंधक अनुपस्थित पाए गए। इतना ही नहीं निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में कहीं भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नाम का बोर्ड नहीं दिखा जबकि इस संबंध में सिविल सर्जन 24 जुलाई को ही पत्र निर्गत कर चुके हैं।
निरीक्षण के दौरान यह भी पता चला कि यहां वर्ष 2011 से ही रोगी कल्याण समिति भंग है। एक्सरे सेवा बंद पाया गया। पीएचसी में कहीं भी सफाई नहीं दिखी। मौके पर राम कुमार झा बबलू ने बताया कि पूरे मामले को लेकर सिविल सर्जन के पास जाएंगे। उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग करेंगे।
निरीक्षण के दौरान जिला परिषद सदस्य गीता देवी, गोपाल भगत,पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद थे।