मधेपुरा/बिहार : बुधवार को बीएन मंडल स्टेडियम में भारत सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान के निर्देश पर बिहार में सभी 40 जिलों के जिला मुख्यालय पर पार्टी का 19 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में मधेपुरा में भी पार्टी अपना 19 वा स्थापना दिवस पार्टी अध्यक्ष दिनेश पासवान के अध्यक्षता में मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश नेता प्रवक्ता सह मधेपुरा जिला प्रभारी श्रवण अग्रवाल थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आलम नगर पूर्व प्रत्याशी चंदन कुमार सिंह के अलावे प्रदेश से आए दलित सेना के राहुल कुमार पासवान मौजूद हुए।
आज के स्थापना दिवस में शामिल होने आए लोजपा प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता मधेपुरा जिला संगठन प्रभारी श्रवण कुमार अग्रवाल ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को अभी से ही पूरी मजबूती पर मुस्तैदी के साथ लोकसभा के चुनाव की तैयारी में लग जाने को कहा। इसके लिए पूरे जिला में बूथ स्तर तक लोजपा के बूथ कमेटी को अतिशीघ्र बनाने को कहा। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि पूरे बिहार में जन भावना और जनमानस एनडीए गठबंधन के साथ बिहार के सभी लोकसभा सीटों पर लोजपा और एनडीए गठबंधन को बड़ी कामयाबी मिलेगी और पुनः 2019 का लोक जनशक्ति पार्टी के समर्थन और भारी बहुमत से देश में पुनः नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।
मौके पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष युगल मंडल, किसान सेना जिलाध्यक्ष मूलचंद मंडल, जिला युवा अध्यक्ष कुंदन सिंह, दीपनारायण बाबू, चौसा प्रखंड अध्यक्ष मनोहर हुसैन, मुरलीगंज प्रखंड अध्यक्ष नीरज निशांत उर्फ बौआ सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार उर्फ बाबूलाल जी, जिला सचिव रणजीत कुमार रमन, जिला उपाध्यक्ष केशव शर्मा, गम्हरिया प्रखंडध्यक्ष हरेराम पासवान, मधेपुरा प्रखंड अध्यक्ष जयराम मुखिया, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश शर्मा, कुमारखंड जिला अध्यक्ष मुनेश्वर सिंह, रिजवान आलम, सदानंद सिंह, अतिथि युगल मंडल, जिलाध्यक्ष सतनारायण पासवान, जिला अध्यक्ष दलित सेना केशव कुमार, किसान सेल वीरचंद उर्फ मूलचंद, उपाध्यक्ष मुनेश्वर कुमार सिंह एवं अन्य मौजूद थे।