मधेपुरा/बिहार : महात्मा ज्योतिवा फुले की पुण्यतिथि 28 नवंबर को जिला मुख्यालय स्थित आर० आर० ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, मधेपुरा में महात्मा ज्योतिवा फुले की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। जिसमें बच्चो को ज्योतिवा फूले के द्वारा किए गए महान कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया। मुख्य रूप से शिक्षा से समाज को जोड़ना तथा विधवा विवाह को समाज का अधिकार बताया तथा उनके और उनकी पत्नी सावित्रीवाई फूले का स्कूल निर्माण कर समाज में एक क्रांति लाने के सफल प्रयास से प्रेरणा लेने की बात बच्चों से कही गई । इस दौरान स्कूल के बच्चों तथा सभी शिक्षिकों और स्कूल निर्देशक के द्वारा उन्हें पुष्प अर्पित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के निर्देशक राजेश कुमार ने बताया कि हमें महात्मा ज्योतिवा फुले के बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए, उन्होंने कहा कि आप समाज कि नीव हैं, आपको अपने अंदर बदलाव लाकर समाज के हरेक वर्ग के लोगों को साथ लेकर बढ़ना होगा तभी हमारा समाज, राज्य और देश सम्पूर्ण रूप से विकसित होगा। वहीं वरिष्ठ शिक्षक सी० एल० यादव ने कहा ज्योतिवा फूले ने वर्षो पहले जो प्रयास किया था वह आज रंग ला रहा है और हमारा समाज बदल रहा है।
इस अवसर पर मोहन प्रसाद यादव, मनोरंजन भारती, अभिषेक कुमार, अविनाश कुमार, सुधांशु कुमार, आशीष कुमार, जे० पी० यादव, पंकज कुमार, आशीष कुमार, मो० रईश, अनिशा मेम, लक्की मेम, नीरज कुमार इत्यादि उपस्थित थे।