मधेपुरा : घैलाढ़ में पशु गणना कार्य का प्रमुख ने किया शुभारंभ

Sark International School
Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : घैलाढ़ प्रखंड के घैलाढ़ पंचायत वार्ड नंबर एक में 28 नवंबर बुधवार को अखिल भारतीय 20वीं पशु गणना के कार्य का प्रखंड प्रमुख सुमन देवी के द्वारा टेबलेट के माध्यम से विधिवत रूप से शुभारंभ किया। जिसकी अध्यक्षता पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार मंटू ने की ।

इस दौरान प्रमुख सुमन देवी ने कहा कि पशुओं का गणना कार्य काफी महत्वपूर्ण है। यह पहला मौका है जब पशु गणना का कार्य ऑनलाइन शुरू किया गया है, जिसे तीन माह के अंतराल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पशु गणना के आधार पर विकास परियोजनाओं का खाका तैयार किया जा सकता है। वर्तमान में हमारा कितना पशुधन है, पशु गणना के बाद ये सभी तथ्य सामने आ जाते हैं। पशु गणना से पशुओं की उपयोगिता जैसे तथ्य भी तैयार किए जा सकते है। उन्होंने पशुपालन विभाग के कर्मियों को कहा कि वे इस काम को समयबद्ध तरीके से पूरा करे।

इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य तरुण देव कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर धर्मेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार भारती, प्रगनक अभिमन्यु कुमार, नंद किशोर कुमार, अभिषेक भारती, सौरभ कुमार आदि इसके अलावे कई पशुपालक मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School