कटिहार : आगामी 5 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस पर सोनु खान जकी, “द अचीवर्स अवार्ड” होंगे से सम्मानित

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
ब्यूरो,कटिहार

कटिहार/बिहार : नियमित रक्तदान कर हमेशा दूसरों की जिंदगी देने के लिए तत्पर रहने वाले सोनु खान जकी द्वारा  रक्तदान एवं जन जागरूकता के लिए वाट‌्सएप पर युथ ब्लड डोनर्स क्लब सालेहपुर नाम से ग्रुप बनाकर एक मिसाल पेश करने पर समूह के सुप्रीमों सोनु खान जकी को पटना में आगामी 5 तारीख दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस पर “द अचीवर्स अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा।

युथ ब्लड डोनर्स क्लब के सुप्रीमों सोनु खान जकी सालेहपुर महेशपुर निवासी काफी समय से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को प्रेरित करने के साथ रक्तदान करवाकर कई लोगों की जिंदगी बचा चुके हैं। सोनु खान जकी पिछले दो सालों से रक्तदान के क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं, सोनु खान जकी ने दो वर्ष पूर्व युथ ब्लड डोनर्स क्लब नामक संस्था बनायीं और तबसे जरूरतमंदों को निःशुल्क निःस्वर्थ रक्त मुहैया करा रहे हैं।

रक्तदान के छेत्र के अलावा, युथ ब्लड डोनर्स क्लब निःशुल्क कॉपी कलम किताब और नए कपडे वितरण किये गए है, इनके द्वारा 10 थैलेसेमिया पीड़ित मरीज को गोद लेकर वक़्त पर रक्त मुहैया कराया जाता है। रक्तदान के क्षेत्र में अलग क्षवि बनाते हुए सोनु खान जकी ने और उनकी संस्था द्वारा बहुत से लोगों की जान बचायी गयी।

इस उपलब्धि से गांव के सभी लोगों में खुशी की लहर हैं। इस उपलब्धि पर उनके माता पिता एवं परिवार के सभी लोगों ने खुशी जताई। इस अवसर पर सोनु खान जकी ने कहा कि अवार्ड मिलने से उनकी जिम्मेदारी बढ़ी हैं और वे भविष्य में भी अपने प्रयासों को जारी रखेंगे।
उनके दोस्त जीनत खान, चन्दा केसरी, दिवाकर कुमार यादव, राशीद ईकबाल, अंजुम जमाल हाशमी, वकील आलम, नूरउद्दीन सानी, शम्स तबरेज़, समशाद जिया एवं अन्य लोगों ने खुशी जताई।


Spread the news
Sark International School