मधेपुरा/बिहार : झल्लू बाबू स्मृति सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी वरीय पदाधिकारियों ने नशा मुक्ति एवं मदिरा सेवन ना करने संबंधित संकल्प लिया, जिनमें उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय प्रशाखा एवं प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मौजूद थे।
इसके पश्चात 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा संविधान की विशेषताओं को बताते हुए चर्चा की गई एवं अंत में सभी पदाधिकारियों द्वारा संविधान की उद्देशिका को पढ़ा गया एवं उसके अनुपालन हेतु संकल्प लिया गया।
वहीँ नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में निबन्ध और चित्रकला प्रतियोगिता में सफल छात्रों को पुरस्कृत किया। यह प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित किया गया था, जिसमें निबंध में प्रथम पुरस्कार चन्दा गोप, द्वितीय स्थान सुरभि कुमारी और तृतीय स्थान पर अंकित कुमार को मिला। वहीं चित्रकारी प्रतियोगिता में सोनी कुमारी प्रथम, प्रिया कुमारी द्वितीय एवं अर्चना कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया।
दोनों कलाओं के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को जिला अधिकारी नवदीप शुक्ला ने पुरस्कार देते हुए जीवन में आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी। द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर जिला मत्स्य विभाग के पदाधिकारी के अलावा केशव कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यपिका विभा कुमारी, सहायक शिक्षका रेणू कुमारी, सहायक शिक्षक अविनाश कुमार एवं जीनियस टीचिंग पॉइन्ट के सह संचालक ब्रजेश कुमार उपस्थित थे।
पुरस्कार ग्रहण करते हुए छात्रों ने इस तरह के आयोजन के लिए जिला अधिकारी को आभार प्रकट किया।