मधेपुरा : कुलपति को जाप, छात्र परिषद् ने सौंपा मांग-पत्र

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : सोमवार को छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष सह जन अधिकार छात्र परिषद के छात्र नेता कुमार गौतम के नेतृत्व में जन अधिकार छात्र परिषद के एक शिष्टमंडल ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय को एक मांग पत्र सौपा। जिसमें सहरसा रमेश झा महिला कॉलेज के बीसीए पांचवीं सेमेस्टरर के छात्राओं के छूटे हुए प्रैक्टिकल की तिथि अविलंब घोषित हो। विश्विद्यालय के नए कैंपस में शुद्ध पेयजल की अविलंब व्यवस्था हो, विश्विद्यालय के पुराने एवं नए कैंपस में अविलंब कैंटीन की व्यवस्था हो, विश्विद्यालय के नए कैंपस में अविलंब पुलिस चौकी की व्यवस्था, विश्विद्यालय में छात्रों की सुविधा के लिए एकल विंडो की व्यवस्था, बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों के पेंडिंग एवं प्रोमोटेड रिजल्ट को अविलंब सुधार किया जाय।

 मौके पर मौजूद विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश, छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि हमारी आज की मांग को अगर अविलंब पूरा नही किया गया तो हमलोग बहुत बड़ी आंदोलन करेंगे. मौके पर नगर अध्यक्ष सामंत यादव, अविनाश कुमार बिट्टू आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School