दरभंगा/बिहार : आज मिल्लत कॉलेज के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। आज प्रोफेसर सदन मिश्रा द्वारा लिखित पुस्तक अक्षर गाता अभिनंदन ग्रंथ समारोह का आयोजन किया गया। मिल्लत कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रहमतुल्ला की अध्यक्षता में पुस्तक का विमोचन किया गया।
अध्यक्षीय भाषण में डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्लाह ने कहा कि आज मिल्लत कॉलेज में दो दो पूर्व कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय प्रधानाचार्य शिक्षा शिक्षाविद राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त का मेला लगा।
इस मौके पर आए हुए मेहमानों में प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी, चंद्रभानु प्रसाद सिंह, प्रभाकर पाठक, श्री किशोर नाथ झा, श्री जगदीश बाबू, प्रोफेसर अजय नाथ, प्रोफेसर मन्नान जी, विद्या नाथ झा, प्रधानाचार्य शशि नाथ झा, प्रोफेसर कृष्ण कुमार, प्रोफेसर मंजर सुलेमान, प्रतिमा मिश्रा, प्रोफेसर भक्तिनाथ झा, प्रोफेसर मिश्रा, अरूणिमा सिंहा, श्रीमती प्रोफेसर परमानंद झा, प्रोफेसर प्रतिभा गुप्ता, प्रोफेसर मंजू राय शर्मा, प्रो अलताफुल हई, प्रो अताउर रहमान, प्रो इंसान अली एवं मिल्लत कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी गण मौजूद थे।
मंच संचालन पुतुल सिन्हा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ रिजवान उल्लाह ने किया। इस मौके पर उनके किताब का स्टॉल लगाया गया।