मुजफ्फरपुर/बिहार : समाहरणालय स्तिथ डॉ०बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी मो०सोहैल के नेतृत्व में समाहरणालय संवर्ग के सभी शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारियों/कर्मचारियों ने इस आशय की शपथ ली कि “मै निष्ठापूर्वक संकल्प लेता हूं कि शराब का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। साथ ही दूसरे लोगों को भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे”।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि नशा किसी व्यक्ति ही नही बल्कि समाज के पतन का मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि जहाँ नशा है, वहाँ समता, सम्मान, सौहार्द और संपन्नता की कल्पना नही की जा सकती। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा अभिभाषण का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग डी आर सी सी में हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ- साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्तिथ थे।
इसके पूर्व नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रातः 8 बजे से स्कूली बच्चो ने प्रभात फेरी भी निकाली। वही सभी प्रखंड अनुमंडल में कर्मियों और पदाधिकारियों ने मद्धनिषेद के विरुद्ध संकल्प भी लिया।