मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : सोमवार को पूर्व की भांति हो हंगामा और दो पक्षो में मारपीट होने की आशंका को देखते हुए लगातार तीसरी बार ग्राम पंचायत-जतुका पैकटोल के चकचिन्तामणिपुर आँगनबाड़ी केन्द्र संख्या-91 के सेविका पद के चयन हेतु निर्धारित आयोजित आम सभा पुनः स्थागित हो गई। पूर्व में भी दो बार हो हंगामा के चलते आम सभा स्थागित हो चुकी है। जिसमें दोनों पक्षो में जमकर हो हंगामा किया गया था।
जानकारी के मुताबिक सुनियोजित हंगामा जानबूझ कर एक पक्ष के द्वारा ऊंची पहुंच व पैरवी व दबंगता के बल पर चयन का लगातार दबाब और बलपूर्वक कराने के कारण होता है। एक अभ्यर्थी जिसके पास बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड दोनों बोर्ड का प्रमाण पत्र है। दोनों प्रमाण पत्र में दो जन्म तिथि है।फिर भी वो और उसके लोग बलपूर्वक चयन कराना चाहता है।जिसके कारण दोनों पक्षो में पूर्व से तनाव बना हुआ है। सूत्रों की माने तो समय रहते बाल विकास परियोजना के वरीय पदाधिकारी के द्वारा चयन प्रकिया का कार्य पुरा नहीं करेंगे तो विभाग के प्रति लोगों का आक्रोश बढता जा रहा है।
वहीं मौके पर मनीगाछी थानाअध्यक्ष राजीव कुमार व बाजितपुर सहायक थाना प्रभारी महेश्वर मिश्रा पूरे पुलिस दलबल के साथ आपस में उत्पन्न तनाव के मद्देनजर देखते हुए स्थल पर मौजूद थे। वहीं सेविका चयन के लिए तिथि व समय निर्धारित रहने के बाबजूद बाल विकास परियोजना के पदाधिकारी व विभाग के एक प्रवेक्षिका गौतम कुमारी उपस्थित थी। जब प्रवेक्षिका से इस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहा तो उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर लिया।