मुजफ्फरपुर/बिहार : सकरा प्रखंड के दो पंचायत के वार्ड सदस्यों ने अपनी पूर्व में दिऐ गये आवेदन पर कार्रवाई नही होने से क्षुब्ध सकरा अंचल एव प्रखंड कार्यालय के सामने अनिश्चित काल अनशन पर बैठ गए है । बी डी ओ और सी ओ के मनाने के बाबावजूद वरीय पदाधिकारी के आने के बाद ही आमरण अनशन समाप्त हो गी ।
मालूम है कि प्रखंड के डिहुली इशाहाक पंचायत के मुखिया पुत्र एवं मिश्ररौलिया पंचायत के मुखिया पति की मनमानी के खिलाफ सात निश्चय योजना में मनमानी से क्षुब्ध दोनो पंचायत के वाडॅ सदस्यो ने प्रखंड कार्यालय के सामने अनशन शुरू कर दिया है।अनशन पर बैठे सदस्यो ने कहा कि कई बार आवेदन देने के बावजूद किसी पदाधिकारी ने सुधि नही ली ।
अनशन में पूर्व वाडॅ संघ अध्यक्ष उदय कुमार, उपाध्यक्ष जयंति देवी, मिश्ररौलिया के उप मुखिया देवेन्द्र कुमार राय, शंकर कुमार चौधरी, संतोष कुमार शर्मा, मंजीत रंजन भारती, नागेन्द्र सिह, पवन कुमार, आजाद हुसैन, मो इबरार, खुश्बू कुमारी, उर्मिला देवी, सुशीला देवी, गुड़िया देवी, माला देवी, शबीला खातुन सहित डिहुली के संजीव कुमार, पवन कुमार, सुजीत राम, सोनी देवी, रेखा देवी, निम्मी खातुन, मंजु देवी, अतहर इमाम, सहानी बेगम, कबीता देवी आदि शामिल थे ।