वैशाली : पेट्रोल पम्प कर्मी से एक लाख 76 हज़ार की लूट

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार :  जिले के जन्दाहा थाना क्षेत्र के तिरुपति सर्विस स्टेशन (पेट्रोल पम्प) गाजीपुर क्रोसिंग अन्धरावर के पेट्रोल पम्प कर्मी से एक लाख 76 हजार 630 रू0 की लूट दो बाइक सवार अपराधियो ने सहदेइ ओपी क्षेत्र के अन्धरावर से सहदेइ जाने वाली सडक  (चांद ब्रिक्स के निकट) में पिस्टल के बल पर लूट लिया। घटना उस समय घटी जब पम्प कर्मी पम्प से पैसा लेकर सहदेइ बुज़ुर्ग सेंट्रल बैंक जा रहा था। विदित हो कि इस पम्प पर पहले भी घटना घट चुकी है।  बहरहाल घटना के बाद सूचना मिलने पर सहदेइ ओपी, देसरी पुलिस एवं जन्दाहा पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की जाँच कर रही है। इस दौरान आक्रोशित लोगों द्वारा  NH322 को जाम करने का प्रयास किया, लेकिन प्रशासन के द्वारा समझा बुझाकर मामला को शांत कराया गया । इधर तीनो थाने की पुलिस CCTV फुटेज को खंगालने में जुट  गईहै।

ज्ञात हो कि अपराधी दो मोटरसाइकल, अपाची एवं पल्सर पर सवार थे। घटना को अंजाम देने के वाद सहदेई के तरफ भाग गए।


Spread the news
Sark International School