कुमारखंड/ मधेपुरा/ बिहार: मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत प्रखंड के इसराईन बेला पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घौड़दौल के दर्जनों छात्र- छात्राओं के शैक्षणिक परिभ्रमण दल को सोमवार को मुखिया राम अवतार ठाकुर व एचएम मो.गयासद्दीन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर स्कूल परिसर से रवाना किया।
विद्यालय के छात्र -छात्राओं का परिभ्रमण दल दर्शनीय स्थल विष्णु मंदिर गणपतगंज, कटैया पावर हाउस वीरपुर और नेपाल कोसी बराज का परिभ्रमण करेंगे। मौके पर मुखिया ने कहा कि शैक्षणिक परिभ्रमण से छात्रों के अंदर बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक क्षमता का विकास होता है। मौके पर एचएम मो. गयासुद्दीन ने कहा कि सरकार के महत्वाकांक्षी योजना से छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ परिभ्रमण के माध्यम से ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों के बारे में जानकारी उपलब्ध करने का अवसर मिलता है।साथ ही इतिहास की सही सही जानकारी मिलती है ।
मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव मेहरुन निशा,सहायक शिक्षक महमूद अंसारी, शिक्षक मो. सिराजउद्दीन,रजिया बेगम, मो नसीम आलम, बबीता कुमारी सहित स्कूल के छात्र छात्राएं सहित ग्रामीण मौजूद थे ।