लुधियाना/पंजाब : संगला शिवाला मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की पहली मीटिंग की अध्यक्षता शिवाला के महंत दिनेश पुरी ने की मीटिंग के बारे में जानकारी देते चेयरमैन चरनजीत भार्गव प्रधान सुनील मेहरा व हरकेश मित्तल, पवन लहर, सतीश महाजन ने देते कहा पर्व महाशिवरात्रि जो 4 मार्च दिन सोमवार को है। इस सम्बंध 2 मार्च दिन शनिवार को शिवरात्रि महोत्सव कमेटी द्वारा 32 वी विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
इस दौरान भार्गव व मेहरा ने बताया शोभा यात्रा में भगवान भोले नाथ जी का सोने के स्वरूप में दिव्या चांदी के रथ पर सवार होकर शिव मंदिर गऊघाट से शिव भगतो का हाल पूछने और किरपा बाटने के लिये लुधियाना के घर घर मे दिव्या दर्शन दे खुशिया का खजाने लुटाने के लिए जाएंगे। मीटिंग के दौरान प्रीति शर्मा, चरणजीत शर्मा ने भगवान भोले नाथ के भजन गाये उस दौरान प्रधान सुनील मेहरा ने कहा कि भगवान भोले नाथ जी रथ को सोने का बनाना है जिसको लेकर बॉम्बे से आये कारीगर तैयारियां कर रहे है। जोन इंचार्ज व सेवको की ड्यूटियां लगाई जा रही है और कहा शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की और से निकाली जा रही रथ यात्रा की सेवा गोविंद गोधाम विरन्दावन धाम, जगगन्नाथ रथ यात्रा, इस्कान मंदिर , लुधियाना गोधाम के प्रमुख सेवक राजेश ढांडा की और से की जा रही है। महंत दिनेश पूरी ने कहा कि रथ यात्रा पर भगवान भोले नाथ अपने परिवार सहित सवार हो कर शहर की भाग्यशाली श्रदालू से रथ की रस्सी खिंचवाने के लिए प्रेरित करते है। इसलिए सभी शिव भगतो को रथ की रस्सी जरूर खीचे ताकि उनके साथ और श्रदालू बाबा के दर्शन कर सके ।
चैयरमेन चरनजीत भार्गव ने कहा भगवान भोले नाथ जी को परिक्रमा करवा कर श्रादलुओ को पूण्य का भागी बनाये शोभा यात्रा 32 वे साल में पहुंच चुकी है शोभा यात्रा की गूंज सारे पंजाब में होती इसके इलावा कहा कि अगली मीटिंग 16 दिसम्बर को मीना शाह की अध्यक्षता में ड्रीम लेन है ।
मीटिंग के दौरान फाउंडर सदस्य कमल गुप्ता, समाज सेवी दर्शन अरोड़ा, सी. ए रवि कांत, स्टेज सचिव प्रवीण शर्मा, ओम प्रकाश बिंद्रा, महेश शर्मा, गोल्डी सभरवाल, संदीप थापर गोरा, अशवनी खरबंदा, मनोज तायल, सोनिया शर्मा, सुभाष बांसल, दौरान गुलशन टंडन, सतीश महाजन, हर्ष थापर, सुरिंदर वर्मा, विजन गुप्ता, विनय धीर, रोहित कपूर, राजेश अरोड़ा, शाम लाल, अमित गुप्ता, एम.पी मेहता, तजिंदर शिंदा, संदीप थापर गोरा, अशवनी गुप्ता, रवि सूद, रवि धवन, सुभाष बांसल, व अन्य माजूद थे।