बिहार : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों का सामाजिक सरोकार आये दिनों देखने को मिलता रहता है, चाहे वो खेसारीलाल यादव हो या दिनेशलाल यादव निरहुआ। वे समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समय – समय पर सामने आते रहते हैं। अब इस सूची में एक और नाम जुड़ गया है अभिनेत्री निशा दुबे का, जिन्होंने आज राजधानी पटना में गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां उपस्थित थे, जिन्हें निशा ने खुद अपने हाथों से कंबल दिया और उनका आशीर्वाद लिया।
बाद में इसको लेकर निशा ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो गए और ठंड भी बढ़ने लगी है। पटना की ठंड काफी भीषण होती है। ऐसे में हमारे समाज के आर्थिक रूप से बेहद कमजोर लोगों के लिए ठंड किसी सजा से कम नहीं है। इसलिए आज हमने उनलोगों के बीच कंबल बांटे हैं, ताकि वे ठंड से बच सकें। उन्होंने कहा कि मुझ लोगों की परेशानी देखी नहीं जाती है। हमारा देश काफी आगे बढ़ रहा है, मगर एक कड़वी हकीकत यह भी है कि हमारे समाज में ऐसे लोग भी हैं, जिनका गुजारा किसी तरह हो पाता है। ऐसे में हमारा कतर्व्य बनता है कि हम वैसे लोगों की मदद करें और उन्हें भी समाज में आगे बढ़ने का मौका मिला।
निशा ने कहा कि अपने समाज को समृद्ध बनाने के लिए हम कलाकारों को आगे आना होगा, क्योंकि हम इन्हीं लोगों से। वैसे भी मैं शुरू से लोगों की मदद करती रही हूं और आगे भी करती रहूंगी। किसी की सहयाता करके मुझे बेहद सुकून मिलता है। यह भी मेरी एक कमाई ही है। हमें बचपन में भी सिखाया जाता है कि दूसरों की मदद करो। इसलिए मैं हमेशा ऐसे कार्यो के लिए तत्पर रहती हूं।