मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड के अंतर्गत बेलो कला खेल मैदान पर रविवार को स्व उर्मिला देवी मेमोरियल महिला फुटबॉल टुनामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें पटना टीम और सीवान टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों को आनंदित कर दिया।
पटना टीम के खिलाड़ियों ने सीवान टीम को 2-0 से पराजित कर विजेता ट्राॅफी पर कब्जा जमा लिया। बताया गया कि 40 वाँ वार्षिक फुटबॉल टुनामेंट था। जिसमें विजेता पटना टीम बनी। टुनामेंट में अम्पायर अरविंद कुमार खिलाड़ी थे। लाइन मेन संतोष कुमार और ब्रजेश भारती थे। कमेंट्री कुन्दन और रूपक ने किया। मेन ऑफ द मैच पटना टीम के कैप्टन सुमन सिंह बनी। उपविजेता टीम सीवान को थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने ट्राॅफी प्रदान किया।
विजेता टीम पटना को बीडीओ ललन कुमार चौधरी और मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार ने ट्राॅफी प्रदान किया। इस दौरान खेल आयोजक के द्वारा अतिथियों को शाॅल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मौके पर सरपंच बुददेव शर्मा, शांति टीभीएस ऑनर अमित आनंद, डॉ सुरेन्द्र यादव, त्रिवेणी यादव, संजय यादव, रामेश्वर यादव, डॉ सुभाष यादव, संजय सिंह, फैक्स अध्यक्ष प्रवीण कुमार पिंटू, नितेश कुमार, राकेश रोशन, अनिल कुमार, निरज कुमार, अभिनंदन, संटू, अवधेश, बंटी, प्रियदर्शी, सिट्टू सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।