विभूतिपुर/समस्तीपुर/बिहार : विभूतिपुर प्रखंड के पयैलिया पंचायत अंतर्गत L.063 से ठाकुरवाड़ी टोला तक पथ निर्माण कार्य का उद्घाटन विभूतिपुर विधायक रामबालक सिंह ने किया ।
मौके पर विधायक ने कहा की प्रखंड का विकास मेरा पहला कर्तव्य है । प्रत्येक पंचायत के विद्यालय मे विद्यालय भवन की आवश्यकता को देखते हुए भवन का निर्माण कराना, पुलिया का निर्माण या सड़क का निर्माण हो, हर क्षेत्र मे आवश्यकता को देखते हुए विभूतिपुर के जनता के हित मे काम करना मेरा कर्तव्य है।
उद्घाटन के मौके पर प्रखंड जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनारायण राय, डा० रामअशिष महतो, पयैलिया पंचायत के उप मुखिया राधा कुमारी के साथ साथ जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता व सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे ।