मधेपुरा : नए कोर्स शुरू करने हेतु महाविद्यालय छात्रसंघ ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : महाविद्यालय में नए कोर्स एमसीए एमबीए एमएड को लाने को लेकर महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में शनिवार को छात्रों ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर के पी यादव को आवेदन सौंपा।

प्राचार्य को दिए गए आवेदन में अभिमन्यु ने कहा कि नए प्राचार्य के आने से छात्रों को नई ऊर्जा मिली है। महाविद्यालय में बीसीए, बीबीए, बीटीएसपी, बीएड की पढ़ाई हो रही है, यहां के छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई पैसों की वजह से नहीं कर पाते हैं, अगर महाविद्यालय में एमसीए, एमबीए, एमएड की पढ़ाई की व्यवस्था होगी तो गरीब तबके के छात्र-छात्राएं भी यहां आगे की पढ़ाई कर सकते हैं। टीपी कॉलेज विश्वविद्यालय का आईना है और इसी महाविद्यालय के छात्रों को पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है, यह दुर्भाग्य की बात है। अभिमन्यु ने प्राचार्य से उक्त सभी कोर्स को महाविद्यालय में लाने का निवेदन किया।

मौके पर नीतीश यदुवंशी, सुमन सौरभ, अमित कुमार, विकास कुमार, राजा केसरी, संतोष कुमार मौजूद रहे।


Spread the news
Sark International School