दरभंगा : युवा भारत विकास बोर्ड के द्धारा अटल राष्ट्रीय सम्मान सामारोह 25 दिसम्बर को बेनीपुर में

Sark International School
Spread the news

गयासुद्दीन मुखिया की रिपोर्ट

बेनीपुर/दरभंगा/बिहार : युवा भारत विकास बोर्ड के द्धारा अगामी 25 दिसम्बर को बेनीपुर में पुर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जंयती पर अटल राष्ट्रीय सम्मान सामारोह का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मान सामारोह में शुन्य से शिखर से तक पहुंचने वाले खिलाड़ी, समाजसेवी, गौसेवी, शिक्षाविद्, डॉक्टर, म्यूजियशन व पत्रकार को सम्मानित किया जाएगा।

यह जानकारी युवा भारत विकास बोर्ड पुरस्कार चयन समिति के महासचिव कृष्ण कुमार ने देते हुए बताया कि इस सामारोह में भारत के अलावा नेपाल, भुटान, दुबई, अमेरीका जैसे देशो में भारत का नाम ऊँचा करने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया जाना है। जिसका मार्गदर्शन जी.पी.द गेम चेंजर नाम से प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय प्रो रेसलर व अभिनेता गोपाल परासर व अटल राष्ट्रीय गौरव अंलकरण लाइफटाईम अचीवमेंट अवार्डी मेयर राजेश कुमार यादव करेंगे।


Spread the news
Sark International School