मधेपुरा/बिहार : शनिवार को बिहार राज्य संबंध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय इकाई की बैठक विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय मुख्यालय कार्यालय नीलम सदन में किया गया। जिसमें बिहार राज्य की सभी संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों का पटना में 28 नवंबर को धरना एवं विधानसभा घेराव पर विस्तृत चर्चा किया गया।
मौके पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष ने अनुदान नहीं वेतन चाहिए, संबद्ध महाविद्यालयों को अगींभूतिकरण कराने समेत अन्य ज्वलंत समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों से पटना जाने का आवाहन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बीएनएमयू की सभी संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी 28 नवंबर को कोशी या राज्यरानी ट्रेन से पटना के लिए रवाना होंगे।
मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ देव प्रकाश, सिनेट सदस्य डॉ हेम कांत यादव, सचिव डा अरुण कुमार यादव, डा अभय कुमार, प्रो सत्येंद्र नारायण यादव, डा तंद्रा शरण, पुष्पलता सिंह, प्रो समीम उल्लाह, प्रो ललन कुमार, प्रो संजय परमार, डा विनय झा, प्रो दीपक कुमार सिंह, प्रो सदानंद यादव, डा प्रमोद कुमार पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।