कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड थाना क्षेत्र के ईसराईन खुर्द पंचायत स्थित यदुवापट्टी गांव स्थित सरस्वती मंदिर से पूर्व बास बाड़ी में शनिवार को तकरीबन 11 बजे दिन में 2 दिनों से लापता ग्राम कचहरी के महिला पंच का शव मिलने से इलाके में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर कुमारखंड थाना के पशुपति सिंह एवं एएसआई मनोज पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है । ह्त्या गला में फंदा डालकर किये जाने की बात कही जा रही है ।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिहपुर गढ़िया पंचायत के गुड़िया गांव, निवासी व ग्राम कचहरी के महिला पंच 35 वर्षीय सुलोचना देवी गुरुवार को दोपहर बगल के यदुआपट्टी गांव स्थित हाट पर खरीदारी करने गई थी जो लौट कर वापस नहीं आई। परिजनों ने शुक्रवार को देर शाम तक लापता महिला का अपने स्तर से खोजबीन किया। शुक्रवार को ही परिजनों ने कुमारखंड थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को महिला पंच के लापता होने की सूचना दी गई थी। परिजनों ने थानाध्यक्ष को बताया था कि गांव के ही पड़ोसी इन्द्रजीत मंडल के साथ बाइक पर सवार होकर यदुआपट्टी हाट गई थी। लेकिन वापस लौट कर नहीं और शनिवार को दिन के तकरीबन 11 बजे ग्रामीणों ने बांस बाडी में अज्ञात महिला का शव होने की पुलिस को सूचना दी गई । ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष पशुपति सिंह एएसआई मनोज पासवान एवं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया ।
इधर शव मिलने की सूचना जंगल में लगी आग की तरह इलाके में फैल गई। बरामद शव के गले में फंदे के निशान के साथ साथ खरोंच के भी निशान पाए गए है ।
बहरहाल मृतका के देवर सुरजीत मंडल के आवेदन के आलोक में पडोसी पिता – पुत्र के विरूद्ध थाना काण्ड संख्या – 236/ 2018 दर्ज कर लिया गया है । दर्ज प्राथमिकी में सूचक सुरजीत मंडल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पडोसी इन्द्रजीत मंडल, मृतका सुलोचना देवी को बाइक पर बैठाकर ले गया था। अपने भाई चंदन मंडल एवं पिता जयकृष्ण मंडल के सहयोग से पंच सुलोचना देवी की हत्या कर शव को छिपाने की नियत से बगल के गांव यदुवापट्टी स्थित बांस बिट्टी में फेंक दिया गया है ।
प्रभारी थानाध्यक्ष पशुपति सिंह ने बताया कि बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है । वहीं मृतका के देवर सुरजीत मंडल के आवेदन के आलोक में 3 नामजद व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है ।
मृतका के पति हरियाणा में करते हैं मजदूरी
मृतका के पति जितेंद्र मंडल हरियाणा में मेहनत मजदूरी करते हैं । फिलवक्त हरियाणा के मंडी में काम कर रहे हैं। मृतका को दो पुत्र क्रमशः सुभाष कुमार, दिलखुश कुमार एवं एक पुत्री शोभा कुमारी है, जिनका रो रो कर बुरा हाल है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही अररिया जिले से मृतका की मां भी कुमारखंड थाना पहुंची जहाँ बेटी बेटी का शव देखते ही बार बार मूर्छित होकर गिर जाती थी। परिजन किसी तरह उन्हें होश में लाकर इनकी स्थिति सामान करने की असफल कोशिश कर रहे थे।