चौसा/ मधेपुरा/बिहार : प्रखंड अंतर्गत अरजपुर पश्चिमी पंचायत के मनोहरपुर वार्ड नंबर 3 को प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद इरफान अकबर तथा मुखिया सरिता सुमन ने समारोहपूर्वक शुक्रवार को ओडीएफ घोषित कर दिया ।इस बाबत मुखिया द्वारा बीडीओ को एक घोषणा पत्र भी सौंपा गया ।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अकबर ने खुले में शौच न करने की सलाह दी और कहा कि शौचालय का निर्माण के बाद खुले में शौच करने नहीं जाएं। उन्होंने कहा कि खुले में शौच से मुक्ति के लिए जनजागरूकता जरूरी है ।
लिहाजा आस पास के लोगों को भी जागरूक करते हुए खुले में शौच नहीं करने का सलाह दें। वहीं मुखिया सरिता सुमन ने कहा कि लगातार मोटरसाइकिल रैली, पैदल रैली के माध्यम से पंचायत की जनता को शौचालय के निर्माण हेतू जागरूकता कर रही हूँ एवं जल्द ही पूरे पंचायत को ओडीएफ कर दिया जाएगा ।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुबोध कुमार सुमन ने बताया कि यह महज शौचालय नहीं बल्कि सम्मान घर है इसका उपयोग करें। उन्होंने कहा कि जिस घर में शौचालय नहीं है वह घर नर्क के समान है, इसलिए अपने-अपने घरों में शौचालय निर्माण कराएं।
मौके पर वार्ड सदस्य रूबीदा, स्वाच्छाग्रही राहुल कुमार यादव, संजय कुमार, मो. अजमुल हक,मो. मुराद आलम, मो. किस्मत, ऐयुब,मो. मेदी, मो. रज्जाक, मो. हार्दिक,मोफिल,मंटू ,जयकान्त मंडल, सत्यनारायण शर्मा, ब्रह्मदेव शर्मा, मो शादाब सहित अन्य सैकडों लोग मौजूद थे ।