घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड मुख्यालय के कला मंच पर गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला अध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में घैलाढ़ प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया । इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष निशांत यादव ने बताया कि बिहार में शिक्षा का स्तर दिन- प्रतिदिन गिरता जा रहा है। बिहार सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ सिर्फ और सिर्फ खिलवाड़ करने का कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में सत्र देर से चल रहा है जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एनएसयूआई के द्वारा एक आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा । छात्रों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा NSUI देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और एकमात्र लोकतान्त्रिक रूप से चयनित होने वाले छात्रनेताओं का संगठन है ।
बैठक केे दौरान सर्वसम्मति से बिट्टू यादव को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया । वहीं जिला अध्यक्ष निशांत यादव ने मनोनीत छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ईमानदारी पूर्वक संगठन के प्रति एवं छात्र-छात्राओं की समस्या के प्रति हमेशा तत्पर एवं तैयार रहने का कार्य करते रहें एवं छात्रों की हक की लड़ाई लड़ने का कार्य करें।
मौके पर कई छात्रों NSUI की सदस्यता ग्रहण किया ।जिसमें अमित, आशीष, नितीश, सागर, मिथुन, राजा, चन्दन, जिंदल,प्रिंस, सूरज, नवीन,अमलेश,गजेंद्र,रौशन , राहुल, मधुसूदन, राजा, अनमोल, धीरज, दिलीप, पपलेश, ऋतिक, प्रवीण, अमरदीप, रंजन, मनीष, विकाश, नितीश, अलोक, फूलकुमार,गजेंद्र, सुमित, पंकज, गौतम, मनीष, निक्कू, सागर समेत सैकड़ों छात्र शामिल थे।