मधेपुरा : मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने वाले जाप छात्र नेताओं को किया गया रिहा-छात्रों के जुलूस ने किया स्वागत

Sark International School
Spread the news

महताब अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा/ बिहार : जन अधिकार छात्र परिषद के विश्विद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष कुमार गौतम एवं  जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू को रिहा कर दिया गया । वे सहरसा में मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने के आरोप में पुलिस हिरासत में थे । गिरफ्तार छात्र नेताओं के रिहा होते ही सैकड़ों छात्रों ने जुलूस निकाल कर उनका स्वागत किया ।

ज्ञातव्य है कि  सहरसा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम  में एम्स एवं  रेल ओवर ब्रिज की मांग को लेकर सभा के अंदर घुसकर काला झंडा व नारा लगाने के उपरांत उक्त दोनों छात्र नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया  था। गुरुवार की सुबह जब इन दोनों को बेल पे रिहा किया गया तो मधेपुरा कॉमर्स कॉलेज गेट पर सैकड़ों समर्थकों ने बाइक जुलूस के साथ इनका स्वागत किया ।बाइक जुलूस शहर के सभी चौक होते हुए भूपेंद्र चौक पहुँचा तथा वहां  दोनों छात्र नेताओं ने भूपेंद्र बाबू की प्रतिम पे माल्यार्पण किया।बाा में सभी  विश्विद्यालय गेट पर पहुंच कर नारा लगाते हुए एक-दूसरे को  मिठाई खिलाया।

दोनों छात्र नेताओं ने कहा कि हमलोगों को जितनी बार जेल जाना पड़े या मर मिटना पड़े, लेकिन  हमलोग जनहित के मुद्दे को लेकर संघर्ष करते रहेंगे।मौके पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश, युवा परिषद नगर अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव,युवा परिषद उपाध्यक्ष राहुल यादव, आशीष यादव, पतरघट प्रखंड युवा परिषद अध्यक्ष गुड्डू यादव, युवा रंजन उर्फ नवीन जी, छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार, जिला प्रवक्ता अजय सिंह यादव, नगर अध्यक्ष सामंत यादव, पिन्टू यादव, मिथुन यादव, मो०जमील, सतीष यादव, राजा यदुवंशी ,शुशांत कुमार, संजीत कुमार आर्या, पुष्कर कुमार, पुष्प्सिन्धु, रंजीत कुमार, निगम सिंह, सुनील कुमार, शतीष, उदीश, रविशंकर कुमार, रवि रॉय,सलाम अलखोफ, रौशन अलखोफ,अविनाश कुमार बिट्टू आदि सैकड़ो छात्र नेता मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School