वैशाली: ज़िले के विभिन्न महाविद्यालयों में पार्ट् थ्री के फीस बढ़ोतरी को लेकर, आँल इंडिया स्टुडेंटस फेडरेशन ने कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर की है।
जानकारी देते हुए आँल इंडिया स्टुडेंटस फेडरेशन के जिला सचिव सफदर ईरशाद ने, बताया के आज हम सभी गरीब छात्रों को कभी फीस बढ़ोतरी के नाम पर, कभी परिक्षा शुल्क के नाम पर, हम सभी छात्रों का शोषण किया जा रहा है। वही उन्होंने यह भी बताया की अगर इस तरह की रवैया से यूनिवर्सिटी बाज नही आई, तो हम सभी छात्र सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। एक तरफ़ सरकार के द्वारा छात्रों को उचित पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया जाता है । दूसरी ओर यूनिवर्सिटी एवं महाविद्यालयों में छात्रों का शोषण किया जा रहा है। सरकार को चाहिए के ऐसे यूनिवर्सिटी को जल्द से जल्द आइडी को रद्द कर कार्रवाई की जाए।
मीडिया के बीच सफ़दर इरसाद, प्रकाश कुमार, जादूगर फीरोज पटेल ने भी अपनी बातों को रखकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।